ताज महोत्सव २०१९ का शुभारंभ भव्य नौटंकी प्रस्तुति " सियाराम अवध पूरी से जनकपुरी "


ताज महोत्सव २०१९ का शुभारंभ  भव्य नौटंकी प्रस्तुति " सियाराम अवध पूरी से जनकपुरी " से हुआ जिसका उद्घाटन महामहिम राज्यपाल श्री राम न्यायिक जी द्वारा किया गया। प्रथम बार लखनऊ की किसी नाट्य प्रस्तुति को ताज महोत्सव में शामिल ही नहीं किया गया बल्कि इस भव्य महोत्सव का शुभारंभ भी लखनऊ की इस नौटंकी प्रस्तुति से हुआ।