आज राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी(RRP) के श्री हंस कुमार ने गुड़गांव (गुरुग्राम) लोकसभा से नामांकन दाखिल किया।
उनका कहना है कि RRP देश में पहली बार हमारी पार्टी RRP, बिकाऊ बन चुके चुनाव चिन्ह का त्याग करते हुए सिर्फ उम्मीदवार की फोटो पर वोट मांगेगी।
देश मे सच्चे लोकतंत्र की बहाली हेतु लोकतंत्र मुक्ति आंदोलन की ऐतिहासिक पहल के तहत दिए गए "लोकतांत्रिक मॉडल पार्टी" को चुनाव मैदान में उतारने के लिए पूरे देश मे 20 से अधिक सीटों पर "मेरा चुनाव चिन्ह मेरी फोटो है" के नारे के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
एक दिलचस्प बात यह रही कि हंस कुमार ने चुनाव चिन्ह की जगह भी अपनी फोटो ही लगाने को फॉर्म में भरा है।